Edited By Gourav Chouhan, Updated: 15 Jan, 2023 08:24 PM

कुंडू की यह यात्रा 26 जनवरी को शुरू होगी और पूरे हरियाणा में घूमते हुए चंडीगढ़ में खत्म होगी। इस दौरान बलराज कुंडू व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे।
डेस्क: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और इनेलो द्वारा निकाली जाने वाली परिवर्तन पदयात्रा के बाद महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी पैदल यात्रा करने का ऐलान कर दिया है। कुंडू की यह यात्रा 26 जनवरी को शुरू होगी और पूरे हरियाणा में घूमते हुए चंडीगढ़ में खत्म होगी। इस दौरान बलराज कुंडू व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे।
रास्ते में पड़ने वाले गांव में होगा रात्रि पड़ाव, चंडीगढ़ में समाप्त होगी यात्रा
सड़क से लेकर संसद कर तमाम मुद्दों पर खुलकर सरकार का विरोध करने वाले निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी पैदल यात्रा कर प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उनकी यह पदयात्रा गणतंत्र दिवस पर महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी से शुरू होगी। पूरे हरियाणा में घूमते हुए यह पैदल यात्रा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में जाकर समाप्त होगी। इस दौरान बलराज कुंडू रास्ते में पड़ने वाले गांवों में रात्रि पड़ाव करेंगे। उनका दावा है कि वे इस पैदल यात्रा के जरिए हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए लोगों से जनसंवाद करेंगे। कुंडू ने अभी तक इस यात्रा के नाम की घोषणा नहीं की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)