गन्नौर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Jan, 2025 06:58 PM

advocate beaten up in ganaur court premises case registered

गन्नौर कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

गन्नौर (कपिल सांडिल्य): गन्नौर कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता गांव अहीर माजरा निवासी राजीव यादव ने एसीपी गन्नौर को शिकायत देकर आरोपित सुंदर सिंह और उसके पिता राम किशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के अनुसार 31 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे एडवोकेट राजीव यादव अपनी मुवक्किल अखविंद्र कौर के साथ लिटिगेंट हाल में केस पर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान अखविंद्र कौर का पति सुंदर सिंह, वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने राजीव यादव का गला पकड़ लिया और बाहर खींचने की कोशिश की। अन्य वकीलों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि थोड़ी दूरी पर खड़े सुंदर सिंह के पिता राम किशन ने भी गाली-गलौज की और कोर्ट से बाहर निकलते ही जान से मारने की धमकी दी। 

पुलिस से सुरक्षा की मांग

अधिवक्ता राजीव यादव ने बताया कि वह हृदय रोगी हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता की शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेड़ी रोड गन्नौर निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार

एसएचओ गन्नौर का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)   

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!