Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Jul, 2023 07:35 PM

प्यार में सरहद पार से आईं सीमा हैदर इस समय चर्चा में हैं। मंगलवार को करनाल जिले में पहुंचे सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि मैंने सीमा हैदर को अपनी बहन माना है। उसकी कानूनी लड़ाई मैं लड़ुंगा, अगर वो रत्ती भर भी दोषी पाई जाती है तो उसको सजा मिले।
करनालः प्यार में सरहद पार से आईं सीमा हैदर इस समय चर्चा में हैं। मंगलवार को करनाल जिले में पहुंचे सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि मैंने सीमा हैदर को अपनी बहन माना है। उसकी कानूनी लड़ाई मैं लड़ुंगा, अगर वो रत्ती भर भी दोषी पाई जाती है तो उसको सजा मिले। उन्होंने कहा कि एटीएस के बाद रॉ, सीबीआई से भी उसकी जांच करवा ली जाए। यदि सीमा जांच में निर्दोष पाई जाती है तो उसे भारत की नागरिकता दी जाए।
सीनियर वकील और कई मामलों में पैरवी कर चुके जाने माने वकील एपी सिंह करनाल पहुंचे। इस दौरान सीमा हैदर और सचिन के मामले को लेकर एपी सिंह ने बताया कि पूरे देश से सीमा को प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ATS ने अब जांच कर ली है। इसके बाद मैंने राष्ट्रपति को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें मैंने कहा कि एटीएस के बाद सीबीआई, रॉ से भी मामले की जांच करवा ली जाए, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस से भी मामले की जांच हो जाए, अगर सीमा थोड़ी सी भी दोषी पाई जाती है तो उसको कठोर सजा दी जाए। अगर वो निर्दोष पाई जाती है तो उसे यहां रहने दिया जाए, उसे भारत की नागरिकता दी जाए।
इसके अलावा एपी सिंह ने कहा कि पहले भी दूसरे देशों के लोग भारत की नागरिकता ले चुके हैं। अगर उसको वापिस भेजा गया तो उसको जिंदा नहीं छोड़ेंगे, वो बीमार चल रही है। उसके बच्चे भी थोड़े बीमार हैं। मैंने उसे बहन माना है और उसका केस मैं लडूंगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भारत ने दिया है, पाकिस्तान ने नहीं। हमें देश की सुरक्षा का पूरा ध्यान है इसलिए हम कह रहे हैं पूरे मामले की जांच हो अगर वो दोषी पाई जाती है तो उसको सजा हो, वो एक भोली , प्यार में अंधी लड़की है। ऐसे में वो सचिन के पास रहना चाहती है। बहराल अभी मामला कोर्ट में है। गौरतलब है कि एपी सिंह ने सीमा और सचिन के मामले में राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है। अब देखना होगा कि राष्ट्रपति इस मामले में क्या निर्णय लेती हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)