ईनामी आरोपी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, करोड़ों का गांजा ऱखा था घर.. जब्त

Edited By Isha, Updated: 15 Feb, 2025 10:51 AM

accused smuggler with a bounty on his head was caught by the police

करोड़ों रुपये की कीमत का अवैध गांजा मकान में छुपाकर रखने के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी तस्कर को गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को मथुरा से गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्ता

गुरुग्राम: करोड़ों रुपये की कीमत का अवैध गांजा मकान में छुपाकर रखने के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी तस्कर को गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को मथुरा से गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान देशराज निवासी गांव कूणी दौलताबाद जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी तस्कर के तार ओडिशा से जुड़े हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये है।

जानकारी अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने पांच अगस्त 2024 को एक बंद मकान से 762 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूत्रों से सूचना मिली थी कि गांव नानू खुर्द, पटौदी (गुरुग्राम) में एक मकान में अवैध नशीला पदार्थ छुपाकर रखा गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 की पुलिस टीम मकान पर पहुंची तो वहां ताला लगा था। टीम ने मकान मालिक राम सिंह से संपर्क कर उनसे लिखित रूप इजाजत लेकर मकान की तलाशी ली। पुलिस टीम ने गांव के सरपंच, चौकीदार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ताला तोड़कर मकान की तलाशी ली।


  
इस दौरान टीम को पॉलिथीन व बंडलों में 762 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध गांजा बरामद करने के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह इस गांजा को वह ओडिशा से ट्रक में भरकर लाया था। पुलिस से बचने के लिए वह छिपता फिर रहा था। पुलिस ने उसे 8 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!