Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Jul, 2023 07:59 PM

जिले के गांव कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी में सिक्योरिटी सर्विस का कार्यालय चलाने वाले युवक ने तीन युवकों पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनके कार्यालय में आकर रुपये की मांग की गई।
सोनीपत(सन्नी मलिक) : जिले के गांव कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी में सिक्योरिटी सर्विस का कार्यालय चलाने वाले युवक ने तीन युवकों पर खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताकर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनके कार्यालय में आकर रुपये की मांग की गई। साथ ही रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आरोपियों का कोई संबंध न निकलने पर पीड़ित ने पुलिस के सामने अपने बयान बदल दिए हैं। पुलिस ने इस संबंध में धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
सोनीपत के गांव दातौली निवासी दिनेश कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह ओमेक्स सिटी में अमन सिक्योरिटी सर्विस के नाम से कार्यालय चलाता है। वह रविवार दोपहर को अपने कार्यालय में बैठा था। इस दौरान गांव मोई माजरी निवासी जतिन, राकेश व उसका भतीजा मोहित उसके कार्यालय में आए थे। उन्होंने उनके कार्यालय में आकर कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं। उन्होंने उससे सोमवार शाम तक एक करोड़ रुपये देने की मांग की। साथ ही कहा कि रुपये नहीं देने पर जान से मार देंगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों के हाथ में में पिस्तौल भी थी। इस दौरान उनके कार्यालय में अन्य व्यक्ति भी थे। उन्होंने बीच बचाव किया और उनसे धमकी का कारण पूछा तो उन्होंने फिर से कहा कि लॉरेंस बिश्नाई गैंग से हैं। उसके बाद आरोपी चले गए।
मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने पर यह प्रॉपर्टी को लेकर विवाद मिला। आरोपियों का बिश्नोई गैंग से कोई लेनादेना नहीं है, पुलिस को अब दिनेश ने बताया कि मैंने तैश में आकर तीनो को बिश्नोई गैंग का सदस्य बता दिया था। पुलिस ने मामले में धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी। ओमेक्स सिटी में सिक्योरिटी सर्विस का काम करने वाले युवक ने शिकायत में तीन लोगों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर धमकी देने व एक करोड़ मांगने का आरोप लगाया था। लेकिन अब दिनेश ने हमे बताया कि उनका जमीनी विवाद है, बिश्नोई गैंग का इसमें कोई मामला नहीं है। मामले की जांच में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद सामने आया है। धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)