Edited By Manisha rana, Updated: 04 Dec, 2023 03:11 PM

बहादुरगढ़ के सौलधा गांव में 3 दिन पहले हुई ढाबा संचालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। वहीं हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के सौलधा गांव में 3 दिन पहले हुई ढाबा संचालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। वहीं हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी।
बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक राजेश की हत्या उसी के गांव के रहने वाले कालू और अमित ने की थी। हत्या की पीछे की मुख्य वजह पिता के अपमान का बदला लेना बताई जा रही है।
अपमान का बदला लेने के लिए उतारा था मौत के घाट
इस वारदात का मुख्य आरोपी कालू नाम का युवक है। दरअसल कालू के पिता और मृतक ढाबा संचालक राजेश की एक विवाह समारोह में कहासुनी हो गई थी। कालू इसे अपने पिता का अपमान समझ रहा था और इसी का बदला लेने के लिए उसने राजेश को मौत के घाट उतारा है। मुख्य आरोपी कालू के दोस्त अमित को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कालू की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)