Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jul, 2025 10:46 AM

अंबाला शहर के सेक्टर-9 में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 2 साल के मासूम की जान चली गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ एक्टिवा पर सवार था।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के सेक्टर-9 में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 2 साल के मासूम की जान चली गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ एक्टिवा पर सवार था और वे घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट आए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार काली थार कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा सड़क पर गिर गया। दुर्भाग्य से थार का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद थार चालक बच्चे और उसके माता-पिता को लेकर सारवाल आरोग्य अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां से चुपचाप फरार हो गया। इसके बाद माता-पिता ने मासूम अद्वित को हीलिंग टच पार्क हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद सेक्टर-9 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया। बता दें मासूम के पिता विकास, जो मूल रूप से कैथल के रहने वाले हैं और वर्तमान में पानीपत रिफाइनरी में कार्यरत हैं, सेक्टर-10 में किराए के मकान में परिवार सहित रहते हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फरार चालक की तलाश जारीः जांच अधिकारी
जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि शिकायत में एक काली थार कार का ज़िक्र किया गया है, जिसकी चपेट में आकर दो साल के मासूम की जान गई। जांच अधिकारी ने कहा कि वे फरार चालक की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)