अभय चौटाला ने राज्यपाल को भेजा पत्र, कहा- बहुमत में नहीं सरकार...हरियाणा में लागू हो राष्ट्रपति शासन

Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 May, 2024 06:50 PM

abhay chautala wrote a letter to the governor demanding president s rule

हरियाणा में सियासी संकट के बीच राजनीतिक दल लगातार राष्ट्रपति शासन की मांग रहे हैं। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। जेजेपी के बाद अब इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने भी राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को पत्र लिखा...

चंडीगढ़ः हरियाणा में सियासी संकट के बीच राजनीतिक दल लगातार राष्ट्रपति शासन की मांग रहे हैं। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। जेजेपी के बाद अब इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने भी राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से चौटाला ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।

पत्र में महामहिम को इस तथ्य की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है। भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (आईएनएलडी) मांग करता है कि हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार को तुरंत बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए कहा जाना चाहिए, ताकि यह साबित हो सके कि उसे अभी भी विश्वास प्राप्त है। किसी भी पार्टी का सरकार में बने रहना विधानसभा में लगातार विश्वास बनाए रखने की उसकी क्षमता पर निर्भर करता है। यदि ऐसा लगता है कि उसने अपना बहुमत खो दिया है, तो इसका एकमात्र रास्ता है कि संवैधानिक तरीके से सदन में बहुमत साबित करें। 

सत्ता में रहने के लिए किसी भी पार्टी को सदन में यह प्रदर्शित करना होता है कि उसने अपना बहुमत नहीं खोया है। वर्तमान मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट रूप से अपना बहुमत खो दिया है और उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई कानूनी या नैतिक अधिकार नहीं है। यदि महामहिम को लगता है कि वर्तमान परिस्थितियों में विधानसभा को बुलाकर विश्वास परीक्षण कराना संभव नहीं है, तो महामहिम राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय लोकदल, इनेलो, ऐसी स्थिति के लिए संवैधानिक रूप से सही प्रतिक्रिया की अपेक्षा करता है जहां सरकार ने अपना बहुमत खो दिया है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!