अभय चौटाला ने खोला भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मोर्चा, बताया-कैसे कर रहे पार्टी के दूसरे नेताओं को खत्म ?

Edited By Isha, Updated: 07 Jun, 2024 05:02 PM

abhay chautala opened a front against bhupendra hooda

लोकसभा के चुनाव परिणाम के बाद जहां कांग्रेस उत्साहित है। वहीं बीजेपी और अन्य दल के नेता चुनाव परिणाम की समीक्षा करने में लगे हैं। इसी बीच अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अब दूसरे दल के नेता भी निशाना साधने लगे है।

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी):  लोकसभा के चुनाव परिणाम के बाद जहां कांग्रेस उत्साहित है। वहीं बीजेपी और अन्य दल के नेता चुनाव परिणाम की समीक्षा करने में लगे हैं। इसी बीच अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अब दूसरे दल के नेता भी निशाना साधने लगे है। कांग्रेस नेताओं की ओर से गलत टिकट वितरण का आरोप लगाने के बाद अब इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। अभय ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि यदि श्रुति चौधरी को भिवानी-महेन्द्रगढ़ से टिकट मिलती तो निश्चित ही वहां पर कांग्रेस की जीत होती। अभय चौटाला ने कहा कि यदि पुत्र मोह के चलते भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी से सेटिंग करने की बजाए सही से टिकट वितरण करते तो आज हरियाणा में कांग्रेस लोकसभा की सभी 10 सीटें जीत सकती थी।

कैप्टन ने भी लगाए थे आरोप
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव भी टिकट वितरण को लेकर सवाल उठा चुके हैं। गुरुग्राम से टिकट नहीं मिलने पर यादव ने कहा था कि यदि राज बब्बर के साथ पर उन्हें टिकट मिलता तो वह सीट निकाल सकते थे। इसी प्रकार से अभय चौटाला की तरह अजय यादव ने भी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर श्रुति चौधरी को टिकट मिलने पर जीत होने की बात कही थी। इसके अलावा कई अन्य नेता भी टिकट वितरण को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साध चुके हैं।

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!