Edited By Manisha rana, Updated: 06 Oct, 2024 03:56 PM
सोहना के गांव खेड़ला में 24 वर्षीय युवक की बड़ी निर्ममता के साथ तड़फा-तड़फा कर हत्या कर दी गई है।
सोहना (सतीश) : सोहना सदर पुलिस थाना के अधीन आने वाले गांव खेड़ला में 24 वर्षीय युवक की बड़ी निर्ममता के साथ तड़फा-तड़फा कर हत्या कर दी गई है। दरअसल दो दिन पहले गांव के ही दो युवक मृतक को उसके घर से मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए थे, जिसकी काफी तलाश करने पर भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसके शव को पुलिस ने सूचना के आधार पर खेड़ला गांव स्थित अरावली पहाड़ी की तहलटी से बरामद कर लिया है।
परिजनों की मानें तो मृतक का झगड़ा करीब एक साल पहले गांव के ही एक युवक के साथ हुआ था। वह युवक तभी से मृतक अतुल से रंजिश रखे हुए था जिसने साजिश के तहत पहले तो गांव के ही दो लड़के मोटरसाइकिल पर भेज कर उसको घर से बुलाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।
हाथ धड़ से अलग कटा था
बता दें कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव के ही दो युवक अंकित व शौरभ ने पहले तो अतुल के बारे में फोन पर जानकारी ली और उसके बाद जब उनको यह जानकारी मिल गई कि अतुल घर पर ही है तो वह घर से उसको अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए, जब वह देर शाम तक घर नहीं आया तो मृतक के पिता ने सोहना सदर थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत दी जिस शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अगले दिन ही मतदान होने के कारण पुलिस सारा दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान में व्यस्त रही। वहीं रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि अतुल की डेडबॉडी अरावली पहाड़ी की तलहटी में पड़ी हुई है, जिसके हाथ धड़ से अलग कटे हुए पड़े हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए मामले की आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)