Edited By Shivam, Updated: 09 Jan, 2019 05:57 PM

जींद उपचुनाव में राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व विधायक मांगेराम गुप्ता ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे चुनाव व उनसे संबंधित राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लग गया है। वे जींद में अपने घर पर ही मौजूद हैं, उन्होंने चुनावों...
जींद(विजेंन्द्र): जींद उपचुनाव में राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व विधायक मांगेराम गुप्ता ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे चुनाव व उनसे संबंधित राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लग गया है। वे जींद में अपने घर पर ही मौजूद हैं, उन्होंने चुनावों को लेकर कहा है कि वे न तो चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
वहीं कांग्रेस के हाईकमान द्वारा दिल्ली बुलाए जाने की खबर पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा। उन्होंने विधान सभा उपचुनाव लडऩे से मना किया, वहीं दिल्ली आने की बात को अफवाह बताया।