Edited By Isha, Updated: 04 Jul, 2024 03:44 PM

चंडीगढ़ पुलिस के 14 डीएसपी का ट्रांसफर। डीसीपी क्राइम उदय पाल सिंह को हाईकोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पहले अमराओ सिंह हाईकोर्ट की सुरक्षा देख रहे थे, उन्हें डीएसपी ट्रेनिंग लगाया गया है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): चंडीगढ़ पुलिस में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। अब बड़ी संख्या में DSP बदले गए हैं। आईपीएस केतल बंसल (एसपी, पुलिस हेडक्वार्टर) ने आदेश जारी कर DSP रैंक के कुल 14 पुलिस अधिकारी इधर से उधर किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, डीएसपी जसविंदर सिंह को ट्रैफिक रोड एंड सेफ्टी से साउथ डिवीजन में नियुक्त कर एसडीपीओ साउथ लगाया गया है।

इसी प्रकार डीएसपी राम गोपाल को इंटेलिजेंस विंग से डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी दलबीर सिंह को एसडीपीओ साउथ से सीआईडी, डीएसपी हरजीत कौर को ट्रैफिक से पीसीआर, डीएसपी सुखविंदर पाल को पीसीआर से आईआरबी, डीएसपी उदयपाल सिंह को क्राइम ब्रांच से डीएसपी हाई कोर्ट सिक्योरिटी, डीएसपी उमराव सिंह को हाई कोर्ट सिक्योरिटी से डीएसपी ट्रैनिंग, डीएसपी सीता देवी को वूमेन सेल से डीएसपी कम्युनिटी पुलिस और डीएसपी एडमिन (एडिशनल चार्ज) नियुक्त किया गया है।
वहीं डीएसपी जसविंदर कौर ट्रेंनिंग से डीएसपी वूमेन सेल, डीएसपी जसवीर सिंह को आपरेशन सेल से सीडीपीओ नॉर्थ ईस्ट एडिशनल चार्ज क्राइम ब्रांच, डीएसपी पी अभिनंदन को नॉर्थ ईस्ट से डीएसपी ऑपरेशन सैल से एडिशनल चार्ज ईओडब्ल्यू, डीएसपी रजनीश को पुलिस लाइन से सीडीपीओ ईस्ट ओर एडिशनल चार्ज डिस्ट्रिक क्राइम सेल, डीएसपी नियति मित्तल पुलिस हेडक्वार्टर से डीएसपी ट्रैफिक और एडिशनल चार्ज पुलिस लाइन, डीएसपी पलक गोयल को एसडीपीओ ईस्ट से डीएसपी पुलिस हैडक्वाटर और डीएसपी पीएलडब्ल्यूसी (एडिशनल चार्ज) नियुक्त किया गया है।