Panipat: कपड़ा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, कई मजदूर अंदर फंसे

Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Jun, 2024 04:09 PM

a huge fire broke out in a cloth factory in panipat

जिले में बुधवार दोपहर को एक कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक फैक्ट्री में आग लगने के कारण कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंस गए हैं। सूचना के बाद मौके पर कई फायर बिग्रे़ड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं...

पानीपतः जिले में बुधवार दोपहर को एक कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक फैक्ट्री में आग लगने के कारण कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंस गए हैं। सूचना के बाद मौके पर कई फायर  बिग्रे़ड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची है। 

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के सेक्टर 29 में स्थित आदर्श कपड़े की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। आसपास के लोगों के मुताबिक अंदर कई कर्मचारी फंसे हुए हैं। आग ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी अभी अंदर नहीं जा सके। आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को आसपास नहीं जाने दिया जा रहा।

PunjabKesari

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दे थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेट पहुंचीं। गाड़ियों के पहुंचने से पहले आग ने भयंकर रूप ले लिया था। आग इतनी भीषण है कि चारों तरफ धुआं भर गया है। 

PunjabKesari

इस दौरान फायरमैन अमित कुमार ने बताया कि फैक्ट्री की दूसरी बिल्डिंग में भयंकर आग लगी है। सारा सामान जल गया है। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। करनाल और सोनीपत में भी फायर ब्रिगेड को मैसेज भेज दिया गया है। कितना नुकसान हुआ है, इसका पता आग बुझने के बाद ही लगेगा।

खबर अपडेट की जा रही है...

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!