Edited By Manisha rana, Updated: 14 Nov, 2024 01:20 PM
![an uncontrolled truck crushed 6 people in panipat 5 died on the spot](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_13_13_033180036truck-ll.jpg)
प्रदेश में कोहरे के साथ-साथ सड़क हादसों में भी वृद्धि देखने को मिली, जहां पानीपत शहर में गुरुवार को एक ट्रक ने एलिवेटिड हाईवे पर 3 अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल दिया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : प्रदेश में कोहरे के साथ-साथ सड़क हादसों में भी वृद्धि देखने को मिली, जहां पानीपत शहर में गुरुवार को एक ट्रक ने एलिवेटिड हाईवे पर 3 अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल दिया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को कुछ दूर जाकर पकड़ लिया है। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_12_256123474road-accident.jpg)
पांच मृतकों में 2 मृतकों की पहचान हो गई है। 2 मृतकों की पहचान पावटी गांव के सूरज और अंकित के रुप में हुई है। सूरज सिविल अस्पताल में काम करता था, जबकि अंकित समालखा बिजली बोर्ड में अप्रेंटिस करता था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_12_017685110ggg.jpg)
हादसे के बाद बनी जाम की स्थिति
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक चालक ने सिवाह पुल के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला। इसके बाद मलिक पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल डाला। तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने हुआ। यहां ट्रक ने 2 लोगों को टक्कर मारी है। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु करवाया। साथ ही शवों को भी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)