Edited By Isha, Updated: 16 Mar, 2025 09:07 PM

शहर के तिकोना पार्क के पास सेठी चौक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 वर्षीय बच्ची पर तेजधार हथियार से बेरहमी से हमला किया गया। आरोप है कि यह हमला बच्ची के मौसा ने किया और वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया।
हांसी(संदीप सैनी): शहर के तिकोना पार्क के पास सेठी चौक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 वर्षीय बच्ची पर तेजधार हथियार से बेरहमी से हमला किया गया। आरोप है कि यह हमला बच्ची के मौसा ने किया और वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार सायं हुई जब नाबालिग अपने मौसा के घर खेलने के लिए गई थी। जिसके बाद आरोपी मौसा उसे कमरे में लेकर गया और कमरा अंदर से बंद कर दिया। जिसके बाद उस पर करीब 10 से 15 बार तेजधार हथियार से हमला किया।
इस दौरान हमले के दौरान बच्ची की चीखें काफी देर तक सुनाई देती रहीं, काफी समय बाद आसपास के लोगों ने जब उसकी आवाजें सुनीं, तो लोग वहा पहुंचे जिसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपि ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया।