Karnal : 70 साल के महावीर ने फिर गाड़े लठ्ठ, मलेशिया में हुई अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते दो मेडल

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 Sep, 2023 04:33 PM

70 year old mahavir won two medals in malasiya

उम्र 70 साल, जोश व जज्बा ऐसा कि युवा भी मात खा जाएं...करनाल के महावीर सिंह ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि देश के हर खिलाड़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। जी हां, महावीर सिंह ने खेलों में अपना लोहा मनवाया है...

करनाल : उम्र 70 साल, जोश व जज्बा ऐसा कि युवा भी मात खा जाएं...करनाल के महावीर सिंह ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि देश के हर खिलाड़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। जी हां, महावीर सिंह ने खेलों में अपना लोहा मनवाया है। हाल ही में मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इन्होंने हिस्सा लिया और दो मेडल हासिल कर देश का नाम रौशन कर दिया।

PunjabKesari

बता दें कि महावीर सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिनका करनाल से चयन हुआ था। इन्होंने एक मेडल वॉक रेस में हासिल किया, ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं दूसरा मेडल उन्होंने ट्रिपल जंप में हासिल किया, ये मेडल भी ब्रॉन्ज है। पूरे भारत के करीब 35 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मलेशिया में हिस्सा लिया था। महावीर सिंह जब करनाल पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि महावीर सिंह हरियाणा मास्टर एथेलेटिक्स एसोशिएशन के जरनल सेक्रेटरी हैं। वे 1974 में बतौर कांस्टेबल हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे और सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए।  उन्होंने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का डिप्लोमा भी किया था। इसी के चलते उन्होंने फिंगरप्रिंट ब्यूरो में भी 20 साल तक काम किया है और 20 साल से ही वे मास्टर एथलेटिक्स में खेलते आ रहे हैं। उनकी खेलों में बचपन से ही दिलचस्पी थी। स्कूल के दिनों में भी उन्होंने खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट लेवल पर वो कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीत चुके हैं। वो करीब 20 साल से स्टेट और नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा मेडल जीते हैं। जिसमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। उम्मीद करते हैं आगे भी वो और खिलाड़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एक दम फिट रहें और मेडल जीतें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!