यमुनानगरः मेयर पद के लिए 6 महिलाएं आई मैदान में, 22 वार्डों के लिए 100 नामांकन दाखिल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Feb, 2025 06:27 PM

6 women contest for the post of yamunanagar municipal corporation mayor

यमुनानगर नगर निगम मेयर एवं पार्षदों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आज अंतिम दिन 6 महिलाओं ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि नगर निगम के 22 वार्डों के लिए लगभग 100 नामांकन दाखिल किए गए हैं।

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर नगर निगम मेयर एवं पार्षदों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आज अंतिम दिन 6 महिलाओं ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि नगर निगम के 22 वार्डों के लिए लगभग 100 नामांकन दाखिल किए गए हैं। 

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सोनू राम ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच कल होगी और परसों नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलर्ट किए जाएंगे। 2 मार्च को चुनाव होगा और 12 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला के 348 वार्डों के लिए 355257 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

वहीं यमुनानगर से बीजेपी मेयर पद के लिए सुमन बहमनी, कांग्रेस में मेयर पद के लिए किरण बाला ने नामांकन दाखिल किए हैं जबकि मधु और सुमन वाल्मीकि सहित चार अन्य नामांकन दाखिल हुए हैं। इन सभी ने अपनी जीत का दावा किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए इन प्रत्याशियों ने कहा कि वह लोगों के सहयोग से जीतकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!