हरियाणा में कोरोना- 887/514: ठीक होने वालों का तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, पढ़ें आज की रिपाेर्ट

Edited By vinod kumar, Updated: 16 May, 2020 09:13 PM

50 corona patients recover in haryana and return home

हरियाणा में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें की संख्या आज 887 पहुंंच गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने से ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी बढ़ रहा है। आज 50 लाेग ठीक हाेकर अपने घर लाैटे। इसमें सबसे ज्यादा 23 गुरुग्राम में ठीक हुए। वहीं...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें की संख्या आज 887 पहुंंच गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने से ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी बढ़ रहा है। आज 50 लाेग ठीक हाेकर अपने घर लाैटे। इसमें सबसे ज्यादा 23 गुरुग्राम में ठीक हुए। वहीं प्रदेश में आज 33 नए मामले आए, जिसमें गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 14 पॉजिटिव मिले, इसके बाद फरीदाबाद, नूंह में 4-4, झज्जर, रेवाड़ी में 3-3, साेनीपत, पलवल में 2-2, फतेहाबाद में 1 मामला सामने आया। 

गुरुग्राम में काेराेना के नए केसाें के साथ ठीक हाेने वालाें की भी बढ़ रही संख्या
गुरुग्राम में चिंता के साथ राहत की खबर हैं। यहां काेराेना संक्रमित मरीजाें की संख्या में लगातार बढ़ाेतरी हाे रही, वहीं ठीक हाेने वालाें का आंकड़ा भी लगातार आगे बढ़ रहा है। जिला में आज 14 नए काेराेना पाॅजिटिव केस सामने आए, जबकि 23 लाेग ठीक हाेकर वापस लाैटे। यहां अब काेराेना मरीजाें की संख्या 193 पहुंच गई है। 

बहादुरगढ़ में मिले 2 काेराेना पाॅजिटिव केस
झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। दोनों ही कोरोना वायरस संक्रमित युवक दिल्ली पुलिस के एक सिपाही के बेटे हैं। 4 मई को दिल्ली पुलिस के सिपाही की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का पता चला था। जिसके बाद बहादुरगढ़ में रह रहे सिपाही के परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई।

फरीदाबाद में 144 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
फरीदाबाद में आज काेरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 144 पर पहुंच गया है। यहां आज चार और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें एक डबुआ सब्जी मंडी पर काम करने वाला कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा पर्वतीया काॅलोनी से एक महिला, बाढ़ मौहल्ले व डबुआ काॅलोनी से भी एक एक मरीज पॉजिटिव पाए गए।

हरियाणा में अब तक 887 मरीज
राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों का संख्या 887 है, सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 193 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। फरीदाबाद में 144, सोनीपत में 134, झज्जर में 90, नूंह में 65, अम्बाला में 42, पलवल-39, पानीपत में 36, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 17, रेवाड़ी में 9, राेहतक, यमुनानगर, फतेहाबाद में 8-8, सिरसा में 7, भिवानी, महेन्द्रगढ़ 6-6, कैथल में 5, हिसार व चरखी दादरी में 4-4, कुरुक्षेत्र में 3 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 887 होती है।

कुल 514 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 514 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुग्राम में 90 मरीज ठीक हुए। इसी प्रकार फरीदाबाद में 77, साेनीपत में 75, नूंह में 58, झज्जर में 28, अम्बाला में 40, पलवल में 35, पानीपत में 30, पंचकूला में 20, जींद में 10, करनाल में 9, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, हिसार, भिवानी में 3-3, रोहतक, कैथल, कुरुक्षेत्र में 2-2, फतेहाबाद व चरखी दादरी में 1-1 मरीज ठीक होने पर घर उन्हें भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 514 हो जाता है। 

कुल 13 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 5, पानीपत में 3, अंबाला से 2 और रोहतक, साेनीपत व करनाल से 1-1 मौत हुई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!