Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Dec, 2022 09:52 PM

डीएसपी सुभाष चंद के अनुसार पिछले कई दिनों से सेक्टर 5 स्थित मार्केट में सपा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चलाने की सूचना मिल रही थी।
रेवाड़ी(महेंद्र): स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने शहर के ऐसे ही एक सेंटर से दो लड़कियों सहित 5 को गिरफ्तार किया है। सिग्नेचर स्पा पर की गई छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए लड़के-लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ की।
डीएसपी सुभाष चंद के अनुसार पिछले कई दिनों से सेक्टर 5 स्थित मार्केट में सपा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चलाने की सूचना मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एक बोगस ग्राहक बनाकर डीसेंट स्पा सेंटर पर भेजा गया, जहां मौके पर आपत्तिजनक हालत में दो लड़कियों और 3 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए सभी लड़के-लड़कियां रेवाड़ी व आसपास के क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में बाकी जगह चल रहे स्पा सेंटरों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है। उन्होंने आम जन से भी अपील करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को जरूर दें, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह के रोक लगाई जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)