हरियाणा में 40 डॉक्टरों को नौकरी पर लटकी तलवार, 5 साल से हैं गायब... जानिए पूरा मामला

Edited By Isha, Updated: 28 Feb, 2025 02:35 PM

40 doctors will be removed from their jobs in haryana

हरियाणा में 40 डॉक्टरों को नौकरी से हटाया जाएगा। यह डॉक्टर 5 साल से भी अधिक समय से अनुपस्थित चल रहे है। अब सरकार ने इन डॉक्टरों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। इसलिए सरकार ने इन डॉक्टरों को हटाने का

चंडीगढ़: हरियाणा में 40 डॉक्टरों को नौकरी से हटाया जाएगा। यह डॉक्टर 5 साल से भी अधिक समय से अनुपस्थित चल रहे है। अब सरकार ने इन डॉक्टरों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। इसलिए सरकार ने इन डॉक्टरों को हटाने का फैसला किया है। दरअसल, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार करता रहता है, जिन्हें किसी न किसी कारण से चार्जशीटेड किया गया है।


इनमें से अधिकतर डॉक्टर वे हैं, जो सेवा में आने के बाद अनुपस्थित हो गए। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकार इन डॉक्टरों को नौकरी से हटाकर इनकी जगह दूसरें डॉक्टरों की भर्ती करेंगे। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।


स्वास्थ्य विभाग में करीब 40 डॉक्टर पांच साल से अधिक समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। इनकी गैरहाजिरी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चार्जशीट किया गया था। बावजूद इसके इन डॉक्टरों ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया। लिहाजा ऐसे डॉक्टरों को सेवा से त्यागपत्र माना जाता है, की कार्रवाई करते हुए सरकार को केस भेजे गए हैं।


पता चला है कि इनमें से करीब 8 से 10 डॉक्टरों पर कार्रवाई होने के आदेश भी जारी हो गए हैं। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया का कहना है कि सरकार को ऐसे मामलों में जल्द निर्णय लेकर खाली पदों पर नए डॉक्टरों को ज्वाइन करवाने का काम करना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!