Edited By Gourav Chouhan, Updated: 05 Aug, 2022 08:50 PM

प्राथमिक तौर पर यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि युवक पर गोली चलाने के असल कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लग गई हैं।
चरखी दादरी(नरेंद्र): शहर के चंपापुरी में दुकान पर आए एक युवक पर मोटरसाइकिल सवार 4 हथियारबंद लोगों ने गोलियां चला दी। गोली युवक की बाजू में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
आपसी रंजिश के कारण घटना को दिया गया अंजाम
थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि दोपहर 4 बजे सूचना मिली थी कि चंपापुरी में पानी की मोटर ठीक करवाने के लिए दुकान पर आए युवक पर हथियारबंद बदमाशों ने गोलियां चला दीं। गोली युवक के बाजू में लगी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि युवक पर गोली चलाने के असल कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लग गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)