सोनीपत में Cyber Fraud मामलों में 35 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए सहित अन्य सामान बरामद

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Feb, 2025 02:43 PM

35 accused arrested in cyber fraud cases in sonipat

सोनीपत जिले लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों पर साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों पर साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नौ केसों की जांच करते हुए पुलिस ने जनवरी में 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छतेहरा के युवक से लाखों की ठगी करने के मामले में सबसे ज्यादा 14 आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों से 109 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप, 165 पासबुक, 200 एटीएम व 42 चैक बुक बरामद की गई हैं। इसके साथ ठगी गई रकम के 13 लाख 41 हजार रुपए भी बरामद किए हैं, इनमें 10 लाख 81 हजार रुपए बैंक खातों में फ्रीज करवाए हैं। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को 2024 को संदीप पुत्र कृष्ण निवासी गांव छतेहरा सोनीपत ने थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दी थी कि 11 दिसंबर को वह अपने परिवार सहित शादी में गया था। शादी में उसका फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। शादी खत्म होने के बाद वह अपने घर आ गया। उसने सुबह उठकर अपना फोन देखा तो फोन से कोई कॉल नहीं आ रही थी और न जा रही थी। 13 दिसंबर को उसने अपना फोन दुकान पर दिखाया। फिर भी कोई हल नहीं हुआ। 16 दिसंबर.2024 को वह व उसका लड़का मोहित बैंक में अपने खाते से पैसे निकलवाने गए। उसे पता चला कि उसके खाते से 13 से 16 दिसंबर 2024 तक करीब 27 लाख 20598 हजार रुपए निकाले गए हैं। उसने अपने फोन को चेक किया तो इसमें पैसे कटने का कोई मैसेज नहीं पाया गया। उसे फोन में अपनी सिम नहीं पाई। किसी ने फर्जी तरीके से उसकी सिम को बदल दिया। यह पैसा उसकी अनुमति के बिना किसी अंजान व्यक्ति द्वारा उसका फोन हैक करके फर्जी तरीके से निकाला है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर दिया था। अब इस केस में पुलिस ने जांच करते हुए 14 आरोपियों को पकड़ा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!