Edited By Manisha rana, Updated: 22 Sep, 2024 10:47 AM
कुरुक्षेत्र जिले में आज अलग-अलग तीन स्थानों पर युवकों के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। गोताखोर प्रगट सिंह और उनकी टीम नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं संबंधित थाना से पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच सर्च अभियान में जुटी है।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले में आज अलग-अलग तीन स्थानों पर युवकों के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। गोताखोर प्रगट सिंह और उनकी टीम नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं संबंधित थाना से पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच सर्च अभियान में जुटी है।
गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले गांव खनोदा पुंडरी के रहने वाले 22 साल का युवक के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दबखेडी नहर के पास और किरमच नहर के पास भी युवक के डूबे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीमें फिलहाल तीनों स्थानों में सर्च अभियान में जुट गई है। वहीं पुलिस अधिकारी रामनिवास ने भी मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक के नहर में डूबने की संभावना है जिसको लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)