कोरोना का कोहराम, सोनीपत में 3 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 29 नए पाॅजिटिव केस मिले

Edited By vinod kumar, Updated: 03 Jul, 2020 07:56 PM

29 new corona positive case came out in sonipat

सोनीपत में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना से 3 मौत दर्ज की गई, जिनमें सैक्टर-14 निवासी महिला, नंदवानी नगर वासी 50 वर्षीय व्यक्ति व पुरखास निवासी कैंसर पीड़ित बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं, पहले से कोरोना से मौत की सूची में शामिल...

सोनीपत (संजीव दीक्षित): सोनीपत में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना से 3 मौत दर्ज की गई, जिनमें सैक्टर-14 निवासी महिला, नंदवानी नगर वासी 50 वर्षीय व्यक्ति व पुरखास निवासी कैंसर पीड़ित बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं, पहले से कोरोना से मौत की सूची में शामिल गोहाना की उस महिला को सूची से बाहर कर दिया गया है, जिसने जहर खाकर आत्महत्या की थी और बाद में उसकी रिपोर्ट कोरेाना पॉजीटिव आई थी। ऐसे में अब सोनीपत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। 

इसके साथ आज 29 नए पाॅजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलों के साथ ही अब जिला में कोरोना वायरस के पाॅजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1497 हो गया है, जबकि अब तक 890 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना वायरस के नए पाॅजिटिव मामलों में पांच महिला मरीज भी शामिल हैं। आज नए मामले जिला के दोनों क्षेत्रों शहरी व ग्रामीण में मिले हैं। इसमें नंदवानी नगर में 50 वर्षीय व्यक्ति, सुजान सिंह पार्क क्षेत्र में 83 वर्षीय वयोवृद्ध व्यक्ति, ओमेक्स सिटी में 30 वर्षीय युवक, सेक्टर 12 में 31 वर्षीय युवक, जीवन नगर में 27 वर्षीय युवक, सेक्टर 14 में 57 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति तथा प्रगति नगर में 19 वर्षीय नवयुवक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। 

कुछ अन्य क्षेत्रों में 24 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय बुजुर्ग, 29 वर्षीय महिला और 56 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले है। लहराड़ा गांव में 28 वर्षीय महिला, डेनब्लॉक कंपनी में 30 वर्षीय युवक, बहालगढ़ स्थित इंदिरा काॅलोनी में 32 वर्षीय युवक, हरसाना खुर्द में 24 वर्षीय महिला, गोहाना के देवी नगर में 29 वर्षीय युवक, जीएसके कंपनी में 31 वर्षीय युवक, सैदपुर गांव में 39 वर्षीय युवक, एक अन्य क्षेत्र में 58 वर्षीय महिला, गांव रिढाऊ में 62 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, कुंडली में 15 वर्षीय लडक़ा व 26 वर्षीय युवक तथा 22 वर्षीय युवक व 26 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव मिले है। मनौली गांव में 29 वर्षीय महिला, जगदीशपुर में 29 वर्षीय युवक, राई पुलिस थाना में 27 वर्षीय युवक, देवड़ू में 32 वर्षीय युवक और बेगा गांव में 43 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। 

कोरोना से 3 की हुई मौत
शुक्रवार को तीन व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित मृत्यु दर्ज की गई है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि गोहाना की एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी थी, इस कारण उन्हें कोरोना मृतकों की सूची से बाहर किया गया है। हालांकि आत्महत्या करने वाली महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई थी। उन्होंने बताया कि कोरोना मृतक सूची में शामिल नए मामलों में नंदवानी नगर निवासी 50 वर्षीय सबदार अली के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई थी। किंतु सिविल अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम से पहले शव की कोरोना जांच करवाई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इसलिए मृतक अली को कोरोना मृतकों की सूची में शामिल किया गया है।

इसके अलावा दो अन्य मृतकों में एक 68 वर्षीय कैंसर मरीज भी शामिल है, जिसकी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। यह व्यक्ति पुरखास गांव का रहने वाला था। मृतक का का राजीव गांधी कैंसर अस्पताल दिल्ली में कैंसर का उपचार भी चल रहा था। इनकी 30 जून को कोरोना जांच की गई थी। इसके अलावा सेक्टर-14 निवासी 39 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर्ज की गई है।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!