Edited By Isha, Updated: 21 Aug, 2024 06:18 PM
करनाल में 26 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
करनाल: करनाल में 26 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के पिता राजकुमार का कहना है कि 20 अगस्त मंगलवार की दोपहर को उनका 26 साल का बेटा निर्मल कुमार खेत में स्प्रे करने के लिए घर से निकला था। मृतक के पिता का कहना है कि गन्ने के खेत से बिजली की हाई वोल्टेज तार भी काफी नीचे से गुजर रही है। जिसके बारे में निर्मल को पता नहीं था। जब वह गन्ने के खेत में स्प्रे करने के लिए आगे बढ़ा तो उस समय अचानक से उसका स्प्रे पंप की नोजल बिजली के तारों से छू गई थी। जिसके बाद उसे बिजली का जोरदार झटका लगा।
राजकुमार ने बताया कि निर्मल कुमार उनका इकलौता बेटा था। निर्मल का 3 साल का बेटा है। इस हादसे के लिए परिजन ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।