Edited By Isha, Updated: 05 Apr, 2025 04:26 PM

मांडी में आर्यन की विदेश में बैठे ताऊ के लड़के ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए सुपारी देकर करवाई हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार। गौरतलब है कि बीती 24 मार्च को पानीपत जिले के मांडी गांव निवासी 17 वर्षीय आर्यन की चाकू
पानीपत(सचिन): मांडी में आर्यन की विदेश में बैठे ताऊ के लड़के ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए सुपारी देकर करवाई हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार। गौरतलब है कि बीती 24 मार्च को पानीपत जिले के मांडी गांव निवासी 17 वर्षीय आर्यन की चाकू से 84 वार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सीआईए 2 की टीम ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुएं हत्या का पर्दाफाश कर शुक्रवार देर शाम दो आरोपियों को डाहर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
शनिवार करीब 12:30 बजे पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने आर्यन की हत्या की है और यह हत्या विदेश में बैठे आर्यन के ताऊ के लड़के साहिल ने आर्यन के परिवार की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए सुपारी देकर करवाई है।
पुलिस पूछताछ में हत्यारों ने यह भी खुलासा किया है कि वह आर्यन के बाद उसके भाई और मां की भी हत्या कर पूरे परिवार को खत्म करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र जयकुमार निवासी सोनीपत और दूसरा आरोपी युकेश पुत्र सुनील मांडी गांव के रूप में हुई।
वारदात में तीसरे आरोपी के शामिल होने की भी आशंका है। पुलिस तीसरे नाबालिक आरोपी के रोल की जांच कर रही है । एसपी लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यूकेश के खिलाफ रोहतक में एक चोरी का मामला दर्ज है जिस व्यक्ति ने युकेश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है युकेश उसकी हत्या की भी साजिश रच रहा था।
इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड अमेरिका में डोंकी के रास्ते गया आर्यन के ताऊ का लड़का साहिल है। जो भारत में इस गैंग को ऑपरेट कर रहा था वहीं एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग गैंग बनाकर वसूली और फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम देने की प्लानिंग भी कर रहे थे।