Edited By Gourav Chouhan, Updated: 14 Oct, 2022 06:09 PM

आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने चतरगढ़ पट्टी में जलघर की पानी की डिग्गी की मरम्मत व् डिग्गी के तले पर मजबूत बेड़ बनाने, चार दीवारी करने और पंप सेट की मुरम्मत का काम ठेकेदार द्वारा किए बिना ही मिलीभगत कर ठेकेदार को फर्जी बिलो के आधार पर 2 करोड़ 62 लाख...
सिरसा(सतनाम): फर्जी बिलों के आधार पर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप में जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर के सिविल लाइन थाना में 5 अधिकारियो के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने चतरगढ़ पट्टी में जलघर की पानी की डिग्गी की मरम्मत व् डिग्गी के तले पर मजबूत बेड़ बनाने, चार दीवारी करने और पंप सेट की मुरम्मत का काम ठेकेदार द्वारा किए बिना ही मिलीभगत कर ठेकेदार को फर्जी बिलो के आधार पर 2 करोड़ 62 लाख रुपए जारी किए गए थे। इसे लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने जांच की और ठेकेदार जयप्रकाश गर्ग सहित विभाग के एक्सईएन आर.एस मलिक सहित तीन एसडीओ कालू राम, आशीष गर्ग, आंचल जैन और जेई सीता राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में मरम्मत के काम करवाए बिना ही पास कराए थे रूपए
सिविल थाना इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग चतरगढ़ पट्टी में मुरम्मत का काम किए बिना ही ठेकेदार की मिलीभगत से फर्जी बिल बनकार 2 करोड़ 62 लाख रुपए जारी कर दिए गए। इस प्रकार विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलकर सरकार को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। राम निवास ने बताया कि इस मामले में ठेकेदार सहित विभाग के 5 अधिकारिओ के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)