जहां होता है इलाज वही बीमारी का खौंफ

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 11 Aug, 2025 07:30 PM

where there is treatment there is fear of disease

मैडिकल हब के रूप में विख्यात गुड़गांव की स्वास्थ्य सेवाएं बेहद बदहाल है। शहर के नाथुपर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) कूड़े के ढेर में तब्दील है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): मैडिकल हब के रूप में विख्यात गुड़गांव की स्वास्थ्य सेवाएं बेहद बदहाल है। शहर के नाथुपर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) कूड़े के ढेर में तब्दील है। मरीजों का कहना है कि जहां होता है इलाज वही बढ रहा है बीमारी खतरा। यहां बीमार मरीजों के साथ कार्यरत स्टाफ भी बीमार है।

 

ऐसा नहीं है कि इस बारे में नगर निगम अधिकारियों को जानकारी न हो बल्कि नगर निगम ने इस क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए यूपीएचसी की बाउंड्री में सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण किया है। बावजूद इसकी देखरेख का जिम्मा लेना शायद नगर निगम भूल गया। आज यह यूपीएचसी केन्द्र एक डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया गया है। ज्ञात हो कि घनी आबादी के बीच नाथुपुर के यू ब्लॉक में इस यूपीएचसी को स्वास्थ्य विभाग ने बनाया था। कूड़े के ढेर से उठती बदबू के कारण यहां खड़ा रहना रहना भी मुश्किल हो रहा था।

 

पीएचसी के गेट के पास ही शराब की बोतलें भी पड़ी नजर आई। जिससे साफ होता है कि  यहां शाम ढलते ही अराजक तत्वों अड्डा बन जाता है। वहीं, मामले में डिप्टी सीएमओ डॉ जयप्रकाश ने बताया कि मेडिकल आउटरीच कैंप होने के कारण आज यूपीएचसी में कोई नहीं था। यहां कूड़े को हटाने के लिए कई बार नगर निगम के अधिकारियों को कहा जा चुका है, बावजूद अब इसे हटाया नही जा सका। याद दिला दें कि हाल में स्वच्छता रैंकिंग में गुड़गांव 41वां रैंक हासिल किया था। लेकिन वास्तविक हालात से रूबरू होते ही यह विश्वास चूर हो जाता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!