Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 May, 2025 07:15 PM

बीती देर रात सोहना वार्ड नंबर 19 में अपने परिवार के साथ किराए पर रहने वाले करीब 30 वर्षीय युवक ने अपने सोते हुए ससुर के सिर में बाइक का शौकर मारकर उसकी हत्या कर दी।
सोहना, ब्यूरो: बीती देर रात सोहना वार्ड नंबर 19 में अपने परिवार के साथ किराए पर रहने वाले करीब 30 वर्षीय युवक ने अपने सोते हुए ससुर के सिर में बाइक का शौकर मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद कमरे का बाहर से ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पत्नी यानी कि मृतक की बेटी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।
दरअसल मृतक व्यक्ति मेलन झारखंड के रांची का रहने वाला है जो कि धिगड़ा गैरेज में काम करता था और अपनी बेटी व दामाद के साथ सोहना के वार्ड नंबर 19 में काफी समय से किराए पर रहता था। हत्यारोपी युवक रोजका मेव की एक कंपनी में काम करता था जिसने बीती रात शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया तो वह अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर रात में अपने किसी जानकार के घर चली गई थी जिसके बाद घर पर ससुर और दामाद रह गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।