Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Dec, 2025 09:38 PM

खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के गांव कांकरौला में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक मजदूर दीवार के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में खेड़कीदौला थाना पुलिस ने हादसे के संबंध में केस दर्ज कर...
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के गांव कांकरौला में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक मजदूर दीवार के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में खेड़कीदौला थाना पुलिस ने हादसे के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
कांकरौला गांव में एक व्यक्ति करीब 85 फुट लंबी व छह फुट ऊंची दीवार का निर्माण करा रहा था। गत रविवार की दोपहर अचानक निर्माणाधीन दीवार उस समय गिर गई, जब मिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे। इस हादसे में मजदूर अजीत निवासी यूपी के सीतापुर के गांव इटारी दीवार के नीचे दब गया। दीवार को आनन-फानन में हटाकर घायल अजीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। खेड़कीदौला थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि दीवार मजदूर ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।