मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियन व महिला सहित छह गिरफ्तार

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 17 Jul, 2024 08:53 PM

six including nigerian and woman arrested with drugs

पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अवैध मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियन व महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अवैध मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियन व महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 


अवैध मादक पदार्थ रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच (एंटी नारकोटिक सेल), गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक आरोपी सोनू निवासी गांव पालड़ी जिला सोनीपत को आईएमटी चौक मानेसर के निकट से 1 किलो 104 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। वहीं इसी टीम ने एक अन्य आरोपी गजेपाल निवासी फाजिलपुर की सरकारी ढाणी, गुरुग्राम को नजदीक लेसो चॉकलेट फैक्ट्री सेक्टर-67ए, गुरुग्राम से 5 किलो 200 ग्राम गांजा व 1 बाइक सहित काबू किया।

 


वहीं सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच की टीम ने नाइजीरिया निवासी ओसुजी अलेक्स को खेडक़ीदौला एरिया से 12.50 ग्राम अवैध एमडीएमए व 1 बाइक सहित काबू किया। आरोपी फिलहाल दिल्ली के कुबेर बिल्डिंग के निकट रह रहा था। इसी टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी विकास को एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम से काबू किया गया। उधर, थाना सेक्टर-53 पुलिस टीम ने वेस्ट बंगाल मूल की महिला आरोपी जया शेख को नजदीक आर्किड सेंटर सेक्टर-54 मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम से 1.31 ग्राम अवैध स्मैक सहित काबू किया।

 


इसके अलावा नाथूपुर पुलिस चौकी टीम ने एक आरोपी नाथूपुर के अशोक को प्राथमिक उपचार केंद्र नाथूपुर के निकट से 30 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ बरामद होने पर इनके खिलाफ सम्बंधित थानों में केस दर्ज किए गए और नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!