61 मकानों को थमाएं कारण बताओ नोटिस, 05 दुकान व शापिंग स्टोरों पर की गई तोडफोड

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 Jul, 2025 07:54 PM

show cause notices were issued to 61 houses

रविवार जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग ने सुशांत लोक-1 में व्यापक अतिक्रमण मुक्त व विध्वंस्त अभियान चलाया। इस दौरान निमयों के विरूद्ध बनाए गए 61 मकानों को कारण बताओ नोटिस, पांच मकान व दुकानों पर तोडफोड जबकि 21 प्रतिष्ठानों पर शो-कॉज नोटिस जारी कर...

गुड़गांव, (ब्यूरो): रविवार जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग ने सुशांत लोक-1 में व्यापक अतिक्रमण मुक्त व विध्वंस्त अभियान चलाया। इस दौरान निमयों के विरूद्ध बनाए गए 61 मकानों को कारण बताओ नोटिस, पांच मकान व दुकानों पर तोडफोड जबकि 21 प्रतिष्ठानों पर शो-कॉज नोटिस जारी कर उन्हे सील कर दिया गया। टीम के उच्व अधिकारियों की मानें तो अभियान के तहत आवासीय भवनों का व्यावसायिक उपयोग करने वाले भूखंड स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। क्योकि व्यावसायिक उपयोग से पूर्व विभाग से मंजूरी लेनी होती है। मगर दुकानदारों द्वारा ऐसा नही किया गया जिसके बाद उन्हे नोटिस जारी किए गए।

 

जिम, स्कीन, बुक स्टोर शामिल

कार्रवाई में मुख्य रूप से क्नीनिक, जिम, स्किन केयर, आई केयर, डिपार्टमेंटल स्टोर, बुक्स शॉप, ट्वाय शॉप, बेसमेंट प्रापर्टी कार्यालय, अन्य संचालन सील कर दिए। इसके साथ ही सुशांत लोक-1 के  ए- ब्लॉक, सुशांत लोक-1 में व्यापक अभियान के तहत ए ब्लॉक, सुशांत लोक-1, गुरुग्राम में अतिरिक्त निर्माण की शिकायत प्राप्त होने पर पहली मंजिल, दूसरी मंजिलों, को सील कर दिया गया।

 

इनकों किया गया है ध्वस्त

पहला कार्रवाई में व्यापार केंद्र मार्केट की पार्किंग में बनाई गई 17 स्टील की सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। दूसरा व्यापार केंद्र मार्केट के कॉमन एरिया में बनाए गए 3 मोबाइल काउंटरों को ध्वस्त कर दिया गया। तीसरा सुशांत लोक-1 में मदर डेयरी व सफल की के अतिक्रमण ध्वस्त किया। व्यापार केंद्र मार्केट, गुरुग्राम में अनुमत सीमा से अधिक निर्माण कार्य करने के कारण पहली व दूसरी मंजिल के 21 कार्यालयों सील किए।

 

इनकों किया गया है सील

डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया सील किए गए दुकानों में पहला एफएफ-3 ए पूजा टैक्सी दूसरा एफएफ-23 बंसीवाला, तीसरा एफएफ-24 बंसीवाला, चौथ एफएफ-48  लाल मान यादव, पिता का नाम हेम चंद, पांचवा एफएफ-49 द जंकेट, छठां एफएफ-56  रमेश चंद यादव, धर्मपाल यादव, सातवां मनजीत कौर पत्नी हरविंदर सिंह, वैन्स एसोसिएट्स, कैलिफ़ोर्निया कार्यालय,नौवां एफएफ-57 मृग टूर एंड ट्रैवल्स, 10वां दुर्गा एसोसिएट्स, 11वां हाइड्रोलॉग अफोर्डेबल, 12वां लेटेस्ट प्रो, 13वां हरमेल सिंह समोता, 14वां ट्री ऑन, 15वां हरित इलेक्ट्रॉनिक्स, 16वां वीनू वर्मा, पति का नाम कृष्ण कुमार, 17वां जीएचएस टेकिज़ो, 18वां सरिता पति का नाम- मितिम यादव, 19वां खुसम भट्ट पति प्रसाद भट्ट, 20वां बंसी वाला, 21वां बंसी वाला जैसी दुकानें शामिल है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!