आपरेशन इंक्रोचमेंट से शहर में सनसनी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 08 Aug, 2024 07:57 PM

sensation in the city due to operation encroachment

शहर को साफ सुधरा व आवागमन मुक्त बनाने की दिशा में जीएमडीए के डीटीपी दस्ते फिर से 2 दिवसीय अभियाल शुरू किया है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर को साफ सुधरा व आवागमन मुक्त बनाने की दिशा में जीएमडीए के डीटीपी दस्ते फिर से 2 दिवसीय अभियाल शुरू किया है। वीरवार को डीटीपी आरएस बाठ के नेतृतव में सेक्टर-61 से सेक्टर-70 तक के डिवाडिंग रोड से ग्रीन बेल्ट तक साढे तीन किमी तक अतिक्रमण मुक्त कर दिया।

लंबे समय से दुकानों को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए जा रहे थे। बावजूद इसके दुकानदारों ने इसे नजर अंदाज करते हुए अतिक्रमण जारी रखा। इसी को गंभीरता से लेते हुए वीरवार विभाग के डीटीपी दस्ते ने सेक्टर के डिवाइडिंग रोड व ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। इस अवसर पर इंफोर्समेंट विंग का नेतृत्व आर.एस.बाठ (डीटीपी) जीएमडीए, (एटीपी) सतेंदर व मांगेराम(जेई)  सुमित बूरा, आशीष त्यागी, अमन व दीपक  (पटवारी) मौजूद रहे। जीआईएस टीम ने दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को सफलता पूर्वक हटा दिया।

साढे तीन किमी अतिक्रमण मुक्त

कार्रवाई सेक्टर- 61 से शुरू की गई जो सेक्टर- 70 तक जारी रही। तकरीबन साढे 3 किमी तक अतिक्रमण को पूरी तरह से मुक्त करा दिया गया। घंटों तक चली इस कार्रवाई से क्षेत्र के बाजारों व गलियों में हडकंप की स्थिति देखी गई। पूरे बाजार में रेहडी व दुकानदारों को भागते फिरते देखा गया।

इनको किया गया ध्वस्त

42 अस्थायी दुकानें, जूस, फर्नीचर, फल, सब्जी।

48 झुग्गी झोपड़ियाँ (झुग्गी)।

14 चाय की दुकानें (चायवाले)।

24 पेड पौधों की नर्सरीयां।

03 व्यवसायिक दुकानें।

07 भवन निर्माण की दुकानें।

08 कार शोरूम, कार मरम्मत केन्द्र।

05 वर्कशांप।

वर्जन-

'' सीईओ जीएमडीए ने शहर की प्रमुख सड़कों व हरित क्षेत्र से सभी तरह के अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है। हम जीरो टॉलरेंस रखते हुए ऐसे सभी अतिक्रमणों को हटाने की पूरी कोशिश करेंगे। आरएस बाथ, डीटीपी जीएमडीए

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!