एसबीएल एनर्जी ने रक्षा विभाग के नेतृत्व को दी मजबूती, कर्नल शैलेंद्र पाठक को नियुक्त किया प्रेसिडेंट

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 05 Aug, 2024 07:29 PM

sbl energy appointed colonel shailendra pathak as president

भारत के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक एवं खनन विस्फोटक समूह एसबीएल एनर्जी लिमिटेड ने कर्नल शैलेंद्र पाठक (सेवानिवृत्त) को रक्षा विभाग (डिफेंस वर्टिकल) का प्रेसिडेंट नियुक्त करने की घोषणा की है.

गुड़गांव, (ब्यूरो): भारत के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक एवं खनन विस्फोटक समूह एसबीएल एनर्जी लिमिटेड ने कर्नल शैलेंद्र पाठक (सेवानिवृत्त) को रक्षा विभाग (डिफेंस वर्टिकल) का प्रेसिडेंट नियुक्त करने की घोषणा की है. यह रणनीतिक निर्णय कंपनी के रक्षा बुनियादी ढांचे (डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर) को मजबूत करने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और रक्षानिर्यात को बढ़ावा देने को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है और यह सरकार के विजन के भी अनुरूप है. कर्नल पाठक एसबीएल एनर्जी के डिफेंस वर्टिकल की अगुवाई करेंगे. रक्षा उत्पादन और बिजनेस डेवलपमेंट के क्षेत्र में उनकी गहन जानकारी और विशेषज्ञता का लाभ समूह को मिलेगा।

 

रक्षा विनिर्माण उद्योग में रक्षा उत्पादन और बिजनेस डेवलपमेंट में करीब 12 साल का अनुभव रखने वाले एवं आईआईटीरुड़की, सिम्बायोसिसइंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और पुणे विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले कर्नल पाठक इस विशिष्ट क्षेत्र में काफी अच्छी जानकारी और विशेषज्ञता रखते हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में एक ग्रीनफील्ड एमआरओ प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो रणनीतिक योजना तैयार करने, क्रियान्वयन और बिजनेस मैनेजमेंट में उनके असाधारण कौशल को दिखाता है. कर्नल पाठक को इंडस्ट्री में उनके नवोन्मेषी रुख, समस्या का समाधान निकालने के उनके कौशल और ग्रोथ को बढ़ावा देने के उनके शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है।

 

कर्नल पाठक का स्वागत करते हुए एसबीएल एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन संजय चौधरी ने कहा, “हमारे डिफेंस बिजनेस के प्रेसिडेंट के रूप में कर्नल पाठक का स्वागत करते हुए हमें काफी अधिक खुशी हो रही है. उनकी नियुक्ति एसबीएल एनर्जी के लिए एक अहम मील का पत्थर है, जो रक्षा क्षेत्र में ग्लोबल प्लेयर बनने के हमारे विजन को आगे बढ़ाने को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को फिर से दिखाता है. कर्नल पाठक के नेतृत्व के साथ हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह हमें और अधिक सफलता हासिल करने और रक्षा से जुड़े कारोबार के विस्तार की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे. उनकी नियुक्ति सबसे अच्छी प्रतिभा को आकर्षित करने और बाजार में हमारी स्थिति को मजबूत करने को लेकर एसबीएल एनर्जी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

 

अपनी नियुक्ति को लेकर कर्नल शैलेंद्र पाठक ने कहा, “डिफेंस बिजनेस के प्रेसिडेंट के तौर पर एसबीएल एनर्जी से जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंअपनी विशेषज्ञता और जानकारी के इस्तेमाल से रक्षा उत्पादन और बिजनेस डेवलपमेंट में एसबीएल एनर्जी को उत्कृष्ट बनाने के लक्ष्य की ओर ले जाने के लिए तत्पर हूं. शीर्ष मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर मैं हमारी क्षमताओं को बढ़ाने, आत्म-निर्भरता को बढ़ावा देने और भारत के डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ की दिशा में योगदान करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!