आरडी एक्सेसरीज की एक्स-12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच हुई लॉन्च

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 20 Aug, 2022 07:15 PM

rd accessories x 12 bluetooth calling smartwatch launched

लॉन्च हुए अपने एक और इनोवेटिव प्रोडक्ट के साथ आरडी एक्सेसरीज मार्केट में छाई हुई है

गुड़गांव ब्यूरो :एक्सेसरीज की दुनिया में आए दिन हम कोई न कोई प्रोडक्ट मार्केट में कुछ न कुछ नए और नए फीचर्स के साथ देखते हैं। ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए अपने एक और इनोवेटिव प्रोडक्ट के साथ आरडी एक्सेसरीज मार्केट में छाई हुई है। अब यह लोगो के जीवन में एक शैली के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

आरडी एक्स-12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच की यह है बेहतरीन फीचर्स

यह वॉच एक 1.69' टीएफटी स्क्रीन वाली वॉच है, जिसकी रेजोल्यूशन 240 से 280 की है। यह 200 एमएएच बैटरी क्षमता वाली रिचार्जेबल बैटरी के साथ आती है इसकी ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और कार्य तापमान 0-60 डिग्री है जिसे बड़ी आसानी से किसी भी स्थान पर चार्ज किया जा सकता है। इसे एक बार चार्ज करने पर इसका इस्तेमाल लगभग 6 दिनों तक किया जा सकता है वो भी केवल 1 घंटे की चार्जिंग करने पर। इसके अलावा उसमें और भी कई तरह के नए फीचर्स उपलब्ध है जैसे फाइंड माई फोन, मल्टिपल स्पोर्ट्स एंड हेल्थ मूड्स, जी सेंसर, आईपीएस रेटिंग आईपीएस6 और ब्लूटूथ कॉलिंग और उच्च गुणवत्ता वाला ऑडियो एक विशिष्ट सुनने का अनुभव देता है साथ ही सहज कनेक्टिविटी प्रदान करता है

 

एक कदम आगे बढ़ने के लिए एक अभिनव दृष्टि और मकसद के साथ वर्ष 1999 में स्थापित, आरडी मोबाइल एक्सेसरीज़ विनिर्माण और विकास की उड़ान गति के साथ सबसे बड़े मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड का नेतृत्व कर रहा है। भारत में बड़ी उपस्थिति होने के अलावा, आरडी खाड़ी और अफ्रीकी देशों में सफल रहा है। इसके सीईओ नारायण राठौर मेक इन इंडिया के तहत इसे बढ़ावा देने के लिए अपने मेक इन इंडिया का विस्तार कर रहे हैं। यह स्वदेशी रूप से अपने सभी उत्पादों का निर्माण भारत से ही करती है। आरडी न केवल स्मार्ट घड़ियों का निर्माण करता है बल्कि कई अन्य गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का भी निर्माण करता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    Delhi Capitals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!