Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 May, 2025 07:31 PM

साइबर अपराध थाना पश्चिम क्षेत्र में जालसाज ने बैंक का मैनेजर बनकर ओपीटी मांगकर खाते से 3,23,400 रुपये निकाल लिए हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): साइबर अपराध थाना पश्चिम क्षेत्र में जालसाज ने बैंक का मैनेजर बनकर ओपीटी मांगकर खाते से 3,23,400 रुपये निकाल लिए हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
पटेल नगर निवासी मंजू बाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। चार व पांच मई को उसके व्हाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने स्वयं को आईसीआईसीआई बैंक का मैनेजर बताते हुए अकाउंट में ऑफर आने की बात कही और ओटीपी मांगा। पीड़ित महिला ने जालसाज की बातों में आकर मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी बता दिया।
इसके बाद मंजू बाला के खाता से कई बार में कुल 3,23,400 रुपये कटने के मैसेज प्राप्त हुए। पीड़िता ने बैंक खाते से रुपये कटने की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी दी है।