Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 12 Jan, 2026 08:15 PM

साल के पहले ही सप्ताह में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 21 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के चालान करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 1.78 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला है।
डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने बताया कि 5 जनवरी से 11 जनवरी तक ट्रैफिक...
गुड़गांव, (ब्यूरो): साल के पहले ही सप्ताह में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 21 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के चालान करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 1.78 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला है।
डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने बताया कि 5 जनवरी से 11 जनवरी तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुल 21,901 चालान किए गए।
इनमें मैदानी स्तर पर किए गए 13,331 चालान शामिल है जिनमें रॉंग साइड ड्राइविंग 1907, रोड मार्किंग 829, पिलियन राइडर बिना हेलमेट 781, बिना सीट बेल्ट 1013, ड्राइवर बिना हेल्मेट 750, ड्रंकन ड्राइविंग 299, रॉंग पार्किंग 1148, डेंजरस यू-टर्न 356, ट्रिपल राइडिंग 200, ओवरस्पीड 156, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग 98, ध्वनि प्रदूषण 34, लेन चेंज 598 तथा कैमरों के माध्यम से 8570 चालान किए गए जिनमे नो एंट्री 5402, ओवरस्पीडिंग 1739, लेन चेंज 934, पिलियन राइडर बिना हेलमेट 101, ड्राइवर बिना सीट बेल्ट 150, प्रदूषण 109, ड्राइवर बिना हेलमेट 65, ट्रिपल राइडिंग 22 तथा फ्रंट पैसेंजर बिना सीट बेल्ट 48 चालान शामिल है।
इस अवधि के दौरान मैदानी स्तर पर किए चालान से कुल 1 करोड़ 78 लाख 75 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सडक़ अनुशासन बनाए रखने एवं सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा एनएच-48, द्वारका एक्सप्रेसवे तथा मुंबई एक्सप्रेसवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान एनएचएआई कैमरों और ड्रोन तकनीक की सहायता से लेन चेंज और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्रवाई की गई। विशेष रूप से एनएच-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर लेन चेंज के 934 चालान किए गए, जो सडक़ सुरक्षा और अनुशासन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम है।