Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Nov, 2024 07:31 PM
अरावली की पहाड़ियों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार खनन पूरी तरह से बंद है। लेकिन फिरोजपुर झिरका से सटे राजस्थान के भरतपुर जिला के पहाड़ी तहसील के गांव छपरा, नांगल में राजस्थान सरकार ने क्रेशर जोन बनाए हुए ।
गुड़गांव (ब्यूरो): अरावली की पहाड़ियों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार खनन पूरी तरह से बंद है। लेकिन फिरोजपुर झिरका से सटे राजस्थान के भरतपुर जिला के पहाड़ी तहसील के गांव छपरा, नांगल में राजस्थान सरकार ने क्रेशर जोन बनाए हुए । इन क्रेशर जॉन का रास्ता केवल राजस्थान के ही पहाड़ों से होकर गुजरता है। हरियाणा राजस्थान की बॉर्डर पर नुहू जिले के फिरोजपुर झिरका का खंड के गांव बसई ,बीमा , सिरबास गांव की अरावली की पहाड़ियों पड़ती है। इनकी भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि एक तरफ यह अरावली की पहाड़ियां राजस्थान से लगते हैं दूसरी तरफ यह पहाड़ियां हरियाणा की सीमा से लगती है इस भौगोलिक स्थिति का फायदा अवैध खनन माफिया बे खोफ से उठते हैं।और यह खनन माफिया हरियाणा के रास्ते अवैध खनन करते है जिसके लिए यह अवैध खनन करने वाले हैं खनन माफिया हरियाणा की अरावली की पहाड़ियों में रास्ता बना लेते हैं और उसी रास्ते से अवैध खान न करते हैं।
अवैध खनन रोकने के लिए इन खनन माफिया द्वारा बनाए गए रास्तों को हरियाणा का वन विभाग बंद कर देता है। जिससे खनन माफिया इस क्षेत्र की पहाड़ियों में अवैध खनन ना कर सके। जिसको लेकर वन विभाग ने काफी लोगों को नोटिस भी थमाया हुआ है। लेकिन अवैध खनन माफिया और प्रशासन के बीच यह प्रक्रिया बार - बार चलती रहती है। क्योंकि अवैध खनन करने वाले खनन माफिया को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है। यह अवैध खनन करने वाले लोग प्रशासन के जाते है इन रास्तों को दोबारा से खोल देते है और अपना काम सुचारू रूप से करते रहते हैं। बुधवार को वन विभाग ने भारी भरकम पुलिस बल के साथ अंवैध खनन माफियाओं द्वारा हरियाणा की सीमा में बनाए गए रास्तों को से पूरी तरह से बंद कर दिया। लेकिन मात्र कुछ ही घंटे बीते थे कि खनन माफिया प्रशासन पर भारी पड़ गए और उन्होंने दोबारा से हरियाणा की सीमा में रास्ते बना लिए है। और अपना अवैध खनन का कार्य सुचारू रूप से चलाने लगे। अगर सूत्रों की माने तो इस काम के लिए यह खनन माफिया लाखो करोड़ो रूपये खर्च करते है।
कहा कहा से बनते हैं रास्ते :
यह खनन माफिया राजस्थान के छपरा और नांगल क्रेशर जोन मैं जाने के लिए अरावली की पहाड़ियों को खोदकर बनाते है। फिरोजपुर झिरका खंड के गांव बसई की अरावली की पहाड़ियों में बेहराली होकर छपरा क्रेशर जोन में जाने के लिए रास्ता बनाते है। दूसरा रास्ता बसई गांव से नांगल क्रेशर जोन जाने के लिए बसई और नागल पहाड़ियों में बनाते है ।
क्या कहते है वन विभाग के अधिकारी:
वन विभाग की भूमि पर किसी भी प्रकार का रास्ता नही बनने दिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दास्त किया जाएगा।अगर किसी ने बनाने की कोशिश भी तो उन लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कुछ लोगो ने बसई के पहाड़ में रास्ता बनानी की कोसिस की उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा उनको नोटिस भेजा दिया गया है। गत दिनों भारी पुलिस बल के साथ बनाये गए रास्ते को बंद कर आये थे।
उप वन अधिकारी प्रदीप गुलिया।