कुंवर ग्लोबल स्कूल ने दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा की मौजूदगी में मनाया 8वां वार्षिक दिवस

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Jan, 2025 03:25 PM

kunwar global school actor sanjay mishra

कुंवर्स ग्लोबल स्कूल ने अपना 8वां वार्षिक दिवस धूमधाम से मनाया, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा की मौजूदगी ने चार चाँद लगा दिए । यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा, जिसमें छात्र, अभिभावक और स्टाफ ने मिलकर इसे यादगार दिन बनाया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): कुंवर्स ग्लोबल स्कूल ने अपना 8वां वार्षिक दिवस धूमधाम से मनाया, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा की मौजूदगी ने चार चाँद लगा दिए । यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा, जिसमें छात्र, अभिभावक और स्टाफ ने मिलकर इसे यादगार दिन बनाया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह से हुई, जिसमें कुंवर ग्लोबल स्कूल के मार्गदर्शक एवं राजेश सिंह दयाल के दिवंगत पुत्र कुंवर यशार्थ को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथिसंजय मिश्रा को यूपी के मेडिसिन मैन और स्कूल के चेयरमैन श्री राजेश सिंह दयाल ने पुष्प एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

 

अपने संबोधन में संजय मिश्रा ने राजेश सिंह दयाल के निस्वार्थ योगदान की प्रशंसा की, स्कूल की बेहतरी के लिए उनके त्याग और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में उनके उल्लेखनीय सामाजिक पहलों पर प्रकाश डाला। श्रीमिश्रा ने विद्यालय के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की भी सराहना की, तथा भारत के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को स्वीकार किया।

 

इसके अलावा, संजय मिश्रा ने विद्यार्थियों के साथ जीवन के बहुमूल्य सबक और सफलता के मंत्र साझा किए, तथा उन्हें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी उनके ज्ञान और उत्साह से भरे शब्दों से मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों और नृत्यों पर प्रस्तुति दी। प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों ने अपने मनमोहक प्रदर्शन से समां बांध दिया। कार्यक्रम में भगवान बुद्ध के जीवन पर एक मनमोहक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य अपू डे ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जिन्होंने चेयरमैन राजेश सिंह दयाल को उनके अटूट समर्थन और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने संजय मिश्रा के दयालु शब्दों और प्रेरक भाषण के लिए उनका हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शानदार तरीके से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और कर्मचारियों ने उत्सव का आनंद लिया और अपने साथ यादगार पलों को संजोकर ले गए।

 

कुंवर ग्लोबल स्कूल के बारे में

कुंवर ग्लोबल स्कूल लखनऊ का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जो अपने छात्रों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह स्कूल अपने छात्रों में शैक्षणिक उत्कृष्टता, रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!