Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Oct, 2024 08:37 PM
निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल बुधवार को सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क के सामने मैदान पर गुरुग्राम विजय रैली आयोजित कर रहे हैं। चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले यह रैली गुरुग्राम की राजनीति में गुरुग्राम की जनता का रुख बदलने का भी काम करेगी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल बुधवार को सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क के सामने मैदान पर गुरुग्राम विजय रैली आयोजित कर रहे हैं। चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले यह रैली गुरुग्राम की राजनीति में गुरुग्राम की जनता का रुख बदलने का भी काम करेगी। रैली के माध्यम से नवीन गोयल की ताकत नजर आएगी।
रैली की तैयारियों को लेकर टीम नवीन गोयल दिन-रात जुटी हुई है। बुधवार दोपहर 1 बजे लेजरवैली मैदान में होनी वाली रैली की तैयारियों को भव्यता से किया जा रहा है। रैली पूरी तरह से हाईटेक होगी। रैली का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जाएगा। गुडग़ांव में नवीन गोयल की इस रैली को देश ही नहीं दुनियाभर में बैठे गुडग़ांव के लोग व अन्य लोग सकेंगे। इसी रैली के मंच से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल अपना संकल्प पत्र भी पेश करेंगे।
संकल्प पत्र में 50 बिन्दुओं को शामिल किया गया। शहर के चहुंमुखी विकास से लेकर शहर की समस्याओं, चिकित्सा, परिवहन, सडक़ें, गलियां, सफाई व्यवस्था, जलभराव, पार्किंग व्यवस्था, आयुध डिपो का 900 मीटर दायरा, नागरिक अस्पताल का जल्द निर्माण, श्रीशीतला माता मेडिकल कालेज का जल्द निर्माण, अफोर्डेबल शिक्षा, गुरुग्राम विश्वविद्यालय का कैंपस जल्द तैयार, ऐलिवेटेड रोड, सिक्योरिटी, सार्वजनिक शौचालय, ऑटो मार्केट, ट्रांसपोर्ट नगर, शुद्ध पेयजल, स्ट्रीट लाइट, ओपन जिम, युवाओं का स्किल डेवेलपमेंट, खेल सुविधाएं, पर्यटन, धर्म-कर्म, पर्यावरण सुधार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कम्युनिटी सेंटर, छठ पूजा घाट, पेंशन समेत अनेक बिंदु इसमें शामिल किए गए हैं। हर विषय पर पूरी प्लानिंग से काम होगा। सभी समस्याओं को खत्म करने के दिल से प्रयास होंगे।