गुरुग्राम में वाणिज्यिक साइट की पहली नीलामी में 1496 करोड़ रुपए अर्जित

Edited By Punjab Kesari, Updated: 28 Feb, 2018 01:01 PM

in the first auction of commercial site in gururgram rs 1496 crores earned

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एच.एस.आई.आई.डी.सी.) द्वारा गुरुग्राम में प्रमुख वाणिज्यिक साइट की पहली नीलामी में 1496 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं। हरियाणा में किसी भी साइट के लिए यह अकेली सबसे उच्चतम बोली है। यह जानकारी यहां निगम के...

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एच.एस.आई.आई.डी.सी.) द्वारा गुरुग्राम में प्रमुख वाणिज्यिक साइट की पहली नीलामी में 1496 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं। हरियाणा में किसी भी साइट के लिए यह अकेली सबसे उच्चतम बोली है। 

यह जानकारी यहां निगम के प्रबंध निदेशक डा. राजा शेखर वुंडरू ने दी। गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस-5 में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-8 के साथ लगती 11.76 एकड़ की यह एक बहुमूल्य भूमि की नीलामी थी और यह भूमि ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टी.ओ.डी.) अधिकारों के साथ एक वाणिज्यिक परिसर के विकास के लिए निर्धारित की थी। यह साइट गेटवे टॉवर और साइबर हब के विपरीत है

जबकि ट्राइडेंट और ओबरॉय होटल के बगल में स्थित होने के साथ-साथ एम्बिएंस मॉल के निकट भी पड़ती है। इस साइट का आरक्षित मूल्य 686 करोड़ रुपए में निर्धारित किया गया था। मैसर्स अदर्शनी रियल एस्टेट डिवेलपर प्राइवेट लिमिटेड ने मैसर्स बीच प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा 1446 करोड़ रुपए की बोली के मुकाबले सबसे अधिक बोलीदाता के रूप में 1496 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!