Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 26 May, 2025 07:38 PM

सोहना पलवल मार्ग पर सोमवार की सुबह स्कूल जा रही 12वीं की छात्रा को एक हाइड्रा चालक ने हाइड्रा को लापरवाही से चलाकर उसे कुचल दिया जिससे छात्रा की मौत हो गई।
सोहना, (ब्यूरो): सोहना पलवल मार्ग पर सोमवार की सुबह स्कूल जा रही 12वीं की छात्रा को एक हाइड्रा चालक ने हाइड्रा को लापरवाही से चलाकर उसे कुचल दिया जिससे छात्रा की मौत हो गई।
छात्रा मोनिका गांव कलियाका से सिलानी के सरकारी स्कूल जा रही थी उस समय यह हादसा हुआ। छात्रा की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सोहना पलवल मार्ग पर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना पाकर सोहना के नायब तहसीलदार व सोहना एसीपी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए भारी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया दिया।