Edited By Manisha rana, Updated: 25 May, 2025 03:59 PM
सोनीपत के सेक्टर-23 में स्टंटबाज कार चालक और उसके स्कूटी सवार दोस्तों की स्टंटबाजी ने एक आठ साल के चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की जान आफत में डाल दी।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और अब हरियाणा का सोनीपत जिला रईसजादों के लिए स्टंटबाजी करने का काम अखाड़ा बनाता जा रहा है लेकिन इस घटना ने पुलिस के होश पुख्ता जरूर किए है क्योंकि अब पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन रईसजादा अपने साथियों के साथ फरार है।
बता दें कि सोनीपत के सेक्टर-23 में स्टंटबाज कार चालक और उसके स्कूटी सवार दोस्तों की स्टंटबाजी ने एक आठ साल के चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की जान आफत में डाल दी। पहले तो कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी फिर झुग्गियों में टक्कर मारकर रोड साइड चल रहे बच्चे को टक्कर मारी। उसके बाद कार सीधे ग्रीन बेल्ट में लगे खंभे में जा घुसी। इस हादसे में आठ साल के मासूम आरव को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। हालांकि अभी पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरव के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर ने कहा कि हमें शिकायत मिली है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जो भी कर्रवाई होगी वो अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)