सूड़ाका गांव में गेहूं की फसल में लगी आग, फसल जलकर हुई राख

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 30 Mar, 2025 08:06 PM

fire broke out in wheat crop crop burnt to ashes

जिले में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है और आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई है।

नूंह, ब्यूरो: जिले में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है और आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई है। रविवार को भी नूंह के सूड़ाका व मरोड़ा में आग लगने की घटनाएं सामने आई। सूड़ाका गांव में जहां गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, वहीं मरोड़ा में घास-फूस में आग लगी।

 

सूड़ाका निवासी किसान समशुद्दीन के खेत में अचानक से आग लग गई। ग्रामीणों ने धुआं उठता देखा तो पूरा गांव खेतों पर पहुंच गया। लोगों ने आपसी सहयोग से आग को दूसरे खेतों में नहीं फैलने दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया, क्योंकि जिस खेत में आग लगी थी, उसके आसपास गेहूं की फसल पकी हुई थी, यदि आग फैल जाती तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होता। आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया।

 

लीडिंग फायरमैन साहुन खान ने बताया कि मरोड़ा में घास में आग लगी थी, वहां किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे इस समय सावधानी बरतें ताकि आगजनी की घटनाओं पर रोक लग सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!