बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 और चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों को किया जारी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 May, 2024 03:32 PM

bls e services limited releases financial results for fy24 and q4

बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का वित्त वर्ष 24 और चौथी तिमाही में वित्‍तीय एवं परिचालन प्रदर्शन  वित्त वर्ष 24 में कुल राजस्व 309.6 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 25.7% की वृद्धि है वित्त वर्ष 24 में एबिटा 37.6% की वार्षिक वृद्धि के साथ 49.9 करोड़ रुपये रहा

गुड़गांव ब्यूरो : तकनीक-आधारित डिजिटल सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड (बीएलएसई) ने 31मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए अपने ऑडिटेड समेकित वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है।

 

वित्तीय प्रदर्शन और हालिया अपडेट के बारे में बताते हुए बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, “हमें वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें कुल राजस्व और पीएटी में उल्लेखनीय उछाल आया है, और इसमें क्रमशः 25.7% और 65.0% की मजबूत वृद्धि हुई है। वर्ष के दौरान, हम अपनी पहुंच और नेटवर्क को 100,000 से अधिक संपर्क केंद्रों और 1,000 से अधिक बीएलएस स्टोर तक बढ़ाने में सफल रहे हैं। हम अनूठे वित्तीय समावेशन और डिजिटल सशक्तिकरण के युग की शुरुआत कर रहे हैं, जिसे विभिन्न क्षेत्रों में जारी व्यापक बदलाव लाने वाली पहलों में देखा जा सकता है। दूरदर्शी राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत गुणवत्ता जांच (क्यूसी) के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ हमारा सहयोग स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में एक नए अध्याय की शुरुआत करता है।”

 

इसी तरह, वित्तीय सेवा विभाग और पीएसयू बैंकों द्वारा एक सामाजिक सुरक्षा अभियान 'हर घर सुरक्षा' और ईएएसई 2.0 दिशानिर्देशों के तहत 'डीएसबी दस्तक' अभियान जैसी पहलों के माध्यम से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ हमारी साझेदारी  बैंकिंग सेवाओं को हर दरवाजे तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता की मिसाल है। हमारे 21,000 से अधिक बीसी केंद्रों की मदद से वर्ष के दौरान 133 मिलियन ट्रांजैक्शंस के माध्यम से 72,700 करोड़ रुपये की लेनदेन को पूरा किया है। साथ ही हमारे बिजनेस फैसिलिटेटर मॉडल के माध्यम से निजी क्षेत्र के बैंकिंग क्षेत्र में हमारे भागीदारों के लिए तिमाही के दौरान 580 करोड़ रुपये का ऋण और जमा, हमारी प्रतिस्पर्धी बढ़त की एक और मिसाल है।

 

आगे बढ़ने के साथ हमारा ध्यान अपने बीसी और डिजिटल स्टोर के माध्यम से अपने नेटवर्क और पहुंच का विस्तार करने पर केंद्रित है। उन्नत डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में निवेश करना हमारी रणनीति है, जो हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था के मुताबिक संभावित लेनदेन की मात्रा को संभाल सके। हम उद्योग में नए मानक को स्थापित करना चाहते हैं और सभी के लिए समान और टिकाऊ भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं।''

 

समेकित वित्तीय आंकड़ें:

विवरण (करोड़ रुपये में)

Q4FY24

Q4FY23

YoY

Q3FY24

QoQ

FY24

FY23

YoY

 

कुल राजस्व

78.7

73.6

6.9%

72.8

8.1%

309.6

246.3

25.7%

 

एबिटा

16.0

13.1

21.8%

11.5

39.1%

49.9

36.3

37.6%

 

एबिटा मार्जिन (%)

20.3%

17.8%

248 bps

15.8%

452 bps

16.1%

14.7%

139 bps

 

असाधारण वस्तुओं के साथ पीबीटी

14.4

11.6

24.6%

10.5

37.2%

45.7

29.6

54.5%

 

पीबीटी मार्जिन (%)

18.3%

15.7%

260 bps

14.4%

388 bps

14.8%

12.0%

275 bps

 

 

वित्त वर्ष 24

कुल राजस्व सालाना 25.7% बढ़कर वित्त वर्ष के 246.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 309.6 करोड़ रुपये हुआ। एबिटा वित्त वर्ष 23 के 36.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 49.9 करोड़ रुपये रहा, जो 37.6% की वृद्धि है, एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 24 में 16.1% रहा, जो वित्त वर्ष 23 के 14.7% के मुकाबले139 आधार अंक अधिक है। वित्त वर्ष 24 में असाधारण वस्तुओं समेत पीबीटी में 54.5% की जोरदार वृद्धि हुई, जो 29.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 45.7 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 24 में कर बाद मुनाफा (पीएटी) 65 फीसदी बढ़ा और यह 20.3 करोड़  रुपये से बढ़कर 33.5 करोड़ रुपये हो गया, वहीं वित्त वर्ष 24 में पीएटी मार्जिन 10.8% रहा , जो वित्त वर्ष 23 के 8.3% के मुकाबले 258 आधार अंक अधिक है।

 

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 73.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल राजस्व सालाना आधार पर 6.9% बढ़कर 78.7 करोड़ रुपये हुआ एबिटा वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 13.1 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना 21.8 फीसदी की वृद्धि के साथ बढ़कर 16 करोड़ रुपये हुआ। एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 17.8% के मुकाबले 20.3 फीसदी रहा, इसमें 248 आधार अंकों की वृद्धि हुई पीबीटी (पूर्व असाधारण स्थिति) 14.4 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 11.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.6 फीसदी अधिक है

 

अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ें

फरवरी 2024 में, कंपनी ने 300 करोड़ रुपये के आईपीओ की बीएसई और एनएसई पर सफल लिस्टिंग की। आईपीओ से हासिल शुद्ध पूंजी को तकनीकी बुनियादी ढांचे को मजबूत, मौजूदा प्लेटफॉर्म को विस्तारित करने के साथ बीएलएस स्टोर स्थापित करने के लिए फंडिंग और इन-ऑर्गेनिक अवसरों का इस्तेमाल करने में किया जाएगा। 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बुजुर्ग आबादी के लिए डोर-स्टेप-बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत। निजी बैंकों एचडीएफसी, कोटक और करूर वैश्य बैंक के साथ व्यापार सुविधा समझौते। बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट आरएफपी ने इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के साथ जीत हासिल की। ओडिशा में 200 से अधिक ग्राम पंचायतों को कवर करने वाली सीएसपी+ परियोजना, आयुष्मान भारत क्वालिटी चेक और कर्नाटक में आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेवा की शुरुआत समेत विभिन्न पहलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करना। 22,000 से अधिक ग्राहक नामांकन के साथ हॉस्पिकैश और वेलनेस ड्राइव के साथ सहायता प्राप्त ई-सेवाओं का विस्तार। बीएलएस स्टोर मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ। नागरिक सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी निदेशालय (ईडीसीएस), ई-गवर्नेंस कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर), कर्नाटक सरकार (जीओके) के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के साथ समझौता।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!