Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 24 May, 2025 08:04 PM

साइबर क्राइम मानेसर एरिया में इंवेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा देने के नाम जालसाजों ने कंपनी कर्मी से 15.28 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम मानेसर एरिया में इंवेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा देने के नाम जालसाजों ने कंपनी कर्मी से 15.28 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के वाराणसी निवासी संत सम्राट पटेल ने कहा कि वे गुडग़ांव स्थित एक कंपनी में काम करते हैं और सेक्टर-82 में रहते हैं। बीती 11 मई को उसके पास व्हाट्सएप पर इंवेस्टमेंट से संबंधित मैसेज आया। व्हाट्सएप पर ही मैसेज के जरिए उसे टेलीग्राम गु्रप में शामिल होने के लिए कहा गया। टेलीग्राम से जुडऩे के बाद, उन्हें विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद संत सम्राट पटेल से कई बार में कुल 15.28 लाख रुपए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए। जब संत सम्राट पटेल ने अपने रुपए निकालने की बात कही तो उससे और रुपए इंवेस्ट करने के लिए कहा गया। संत सम्राट पटेल ने जब और रुपए जमा नहीं कराए तो उसे ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।