Edited By Isha, Updated: 24 May, 2025 01:32 PM

: भारत-पाक तनाव के बीच जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवकों से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। नूंह के गांव राजाका से अरेस्ट अरमान का 6 दिन का रिमांड शुक्रवार को पूरा हो गया है। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच दोपह
नूंह: भारत-पाक तनाव के बीच जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवकों से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। नूंह के गांव राजाका से अरेस्ट अरमान का 6 दिन का रिमांड शुक्रवार को पूरा हो गया है। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर करीब दो बजे फिरोजपुर झिरका की कोर्ट में पेश करने पहुंची, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी अरमान से रिमांड अवधि के दौरान आठ मोबाइल और एक पासपोर्ट बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी ने पाकिस्तान को जानकारियां देने में किया था। उससे एक पासपोर्ट भी बरामद किया गया है, जिससे वह पाकिस्तान गया था।
अरमान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैन्य सुरक्षा की जानकारी भेजने के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से अलग-अलग जांच एजेंसियों की ओर से पूछताछ की गई, जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अरमान की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है। वह दो बार वहां जा चुका है। वहीं से आरोपी पाकिस्तान के दूतावास दानिश के संपर्क में आया। आरोप है कि वह लगातार 2023 से भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था। इसमें आरोपी अरमान ने दानिश को भारतीय सिमकार्ड मुहैया कराए और 2025 में डिफेंस एक्सपो की साइट तक का दौरा पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर किया। रिमांड अवधि के दौरान जांच एजेंसियां आरोपी की घर गई, जहां से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस ने जुटाई थीं।