भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के नामों पर मंथन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 24 May, 2025 07:46 PM

meeting of bjp core committee names of senior deputy mayor

भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और सुशासन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नागेंद्र शर्मा शनिवार को गुरुग्राम भाजपा कार्यालय गुरुकमल पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और सुशासन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नागेंद्र शर्मा शनिवार को गुरुग्राम भाजपा कार्यालय गुरुकमल पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया। दोनों नेताओं ने जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ जिला में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की।

 

इस बैठक में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, जिला प्रभारी संदीप जोशी, बल्लभगढ़ जिला प्रभारी कमल यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी और गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा भी उपस्थिति रही। सभी नेताओं की उपस्थिति में पार्षदों को बुलाकर सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी के नामों को लेकर चर्चा की गई। लगभग दो घंटे तक सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के नामों पर मंथन हुआ।

 


प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने बैठक में तिरंगा यात्रा, सिंदूर यात्रा, अटल जन्म शताब्दी वर्ष, अहिल्याबाई होलकर जन्म जयंती, एक देश-एक चुनाव, एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने एक-एक करके जिला में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों की जानकारी बैठक में दी। बैठक में उपस्थित सभी नेता जिला में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सफलता पर संतुष्ट नजर आए और जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व उनकी टीम की प्रशंसा की। सुरेंद्र पूनिया और नागेंद्र शर्मा ने 25 मई को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ सुनने के निर्देश भी बैठक में दिए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!