Edited By Isha, Updated: 22 May, 2025 11:19 AM

हरियाणा में नए जिलों का गठन होने वाला है। इन नए जिलों के निर्माण को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी ने अपना विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। सूत्रों की मानें तो अगले हफ्ते सब-कमेटी की आखिरी बैठक होगी जिसमें नए जिलों के निर्माण पर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को...
डेस्क: हरियाणा में नए जिलों का गठन होने वाला है। इन नए जिलों के निर्माण को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी ने अपना विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। सूत्रों की मानें तो अगले हफ्ते सब-कमेटी की आखिरी बैठक होगी जिसमें नए जिलों के निर्माण पर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।
इसके लिए सब-कमेटी की तरफ से होमवर्क पूरा कर लिया गया है। सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब-कमेटी को 5 नए जिलों के निर्माण की मांग मिली है। इनमें हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही मानेसर को नया जिला बनाने की डिमांड भी कमेटी के पास पहुंची है। लेकिन पिछले मीटिंग में सब-कमेटी को संबंधित प्रस्ताव के पूरी डॉक्यूमेंट नहीं मिले थे। प्रदेश में नए डिवीजन, सब -डिवीजन और तहसील बनाने के दर्जनों प्रस्ताव भी कमेटी के पास पेंडिंग है, जिनपर आगली बैठक में फैसला लिया जा सकता है।
खास बात यह है कि हरियाणा भाजपा ने अपने संगठन के लिहाज से जिलों की संख्या में भी 5 का इजाफा किया है। इनमें हांसी, गोहाना, डबवाली, गुरुग्राम महानगर और बल्लभगढ़ शामिल हैं। वहीं, हांसी और डबवाली पहले ही राज्य में पुलिस जिले बन चुके हैं।