मीट विक्रेताओं को प्रशासन की छूट, सायं 5.30 से 8.30 बजे तक खुलेंगी दुकानें

Edited By Manisha rana, Updated: 10 Apr, 2020 11:33 AM

administration of meat vendors relaxation shops will open

सरकार के आदेशानुसार नगरपालिका ने शहरी क्षेत्र में मीट की दुकानें करने वाले मीट विक्रेताओं को कोरोना-19 के तहत सोशल डिस्टैंसिंग की पालना........

रतिया (झंडई) : सरकार के आदेशानुसार नगरपालिका ने शहरी क्षेत्र में मीट की दुकानें करने वाले मीट विक्रेताओं को कोरोना-19 के तहत सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करते हुए उन्हें सायं 5.30 से 8.30 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें खोलने की छूट दी है। उपरोक्त छूट देने से पहले नगरपालिका सचिव महावीर सिंह ने संबंधित मीट विक्रेताओं की विशेष बैठक बुलाई और सरकार के आदेशों की पालना को लागू करने हेतु उनसे लिखित आश्वासन भी लिया गया।

नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार सभी मीट विक्रेताओं को सोशल डिस्टैंस का ध्यान रखने की हिदायतें दी गई हैं और सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों के बाहर ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टैंसिंग बनाने की भी हिदायतें दी गई हैं। इधर दूसरी तरफ शहर के प्रबुद्धजनों ने प्रशासन से उपरोक्त छूट दिए जाने पर अधिकारियों को ये सुझाव भी दिए हैं कि शहर में जितने भी मीट विके्रता हैं वह अपनी-अपनी दुकानों पर पशु चिकित्सक की देख-रेख में ही मीट की बिक्री करें, ताकि भविष्य में कोई बीमारी न फैले। इस अवसर पर नगरपालिका अधिकारी कुलदीप सिंह, लक्की, कर्ण गेरा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!